राजकीय आईटीआई लखीसराय में रोजगार मेले का आयोजन, 40 अभ्यर्थी चयनित
- Post By Admin on Apr 17 2025

लखीसराय : जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), लखीसराय के प्रांगण में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजनालय कार्यालय, लखीसराय के तत्वावधान में संचालित हुआ।
जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने जानकारी दी कि इस कैंप का आयोजन निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार पटना तथा उप निदेशक (नियोजन), भागलपुर प्रमंडल व अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर के निर्देशानुसार किया गया। कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक विद्यापीठ चौक रोड स्थित संस्थान परिसर में आयोजित हुआ।
जॉब कैंप में नोएडा स्थित प्रतिष्ठित कंपनी हायर एप्लायंसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एनएपीएस और जीएस के पदों पर भर्ती की गई। कुल 62 अभ्यर्थियों ने इसमें भाग लिया, जिनमें से 40 का चयन साक्षात्कार के बाद किया गया। बताया गया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा नोएडा में रोजगार दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस रोजगार कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास आईटीआई प्रमाणपत्र होना अनिवार्य था। 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर साबित हुआ।
जिले में इस तरह के आयोजन से तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।