नियोजनालय में लगा रोजगार शिविर, 5 मार्च को जिला स्तरीय मेला होगा आयोजित 

  • Post By Admin on Feb 25 2025
नियोजनालय में लगा रोजगार शिविर, 5 मार्च को जिला स्तरीय मेला होगा आयोजित 

लखीसराय: जिला मुख्यालय समाहरणालय परिसर स्थित नियोजनालय कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि राहुल चौधरी की उपस्थिति में हुआ, जिसमें कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव (सीआरई) के 75 पदों के लिए कुल 54 अभ्यर्थियों ने अपना बायोडाटा प्रस्तुत किया। इस शिविर में 32 अभ्यर्थियों को चयन पत्र प्रदान किया गया।

इस शिविर में भाग लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई थी। शिविर का संचालन और देखरेख जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय और जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि द्वारा की गई। कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 5 मार्च को जिला मुख्यालय नया बाजार स्थित केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में एक बड़े पैमाने पर जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में स्थानीय संस्थाओं के साथ-साथ बाहर की कंपनियां भी भाग लेंगी और अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।

यह शिविर जिले में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने और बेरोजगारी को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है और आगामी मेला भी युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है।