18 सितंबर को लखीसराय में रोजगार कैम्प-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
- Post By Admin on Sep 11 2025

लखीसराय : श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजन कार्यालय, समाहरणालय परिसर लखीसराय में 18 सितंबर को रोजगार कैम्प-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने दी।
उन्होंने बताया कि निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण पटना, उप निदेशक (नियोजन) भागलपुर प्रमंडल एवं सहायक निदेशक नियोजन, अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय लखीसराय के प्रांगण में सुबह 11 बजे से जॉब कैम्प का आयोजन होगा।
शिविर में फ्रीडम एम्प्लॉयबिलिटी अकादमी, लखीसराय की ओर से शिक्षक के पद पर भर्ती की जाएगी। कुल 10 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को 12,831 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। कार्यस्थल लखीसराय रहेगा।