जॉब कैम्प में 20 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
- Post By Admin on Feb 22 2025

लखीसराय : जिला समाहरणालय परिसर स्थित श्रम संसाधन विभाग से संबद्ध जिला नियोजन कार्यालय के सभागार में आयोजित जॉब कैम्प में 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इस जॉब कैम्प का आयोजन नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पटना एवं भागलपुर के निर्देश पर किया गया था। इस अवसर पर दो अलग-अलग कंपनियों ने अपने पदों के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की।
जिला नियोजन कार्यालय के जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि ने बताया कि इस जॉब कैम्प में कुल 26 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लखीसराय के प्रतिनिधि, नवीन प्रकाश वर्मा के अनुसार बीमा सखी के पद के लिए आए 16 अभ्यर्थियों में से 10 को जॉब का अवसर प्रदान किया गया।
वहीं, फ्रीडम एम्पलाई एबिलिटी एकेडमी लखीसराय के प्रतिनिधि, अश्वनी कुमार ने बताया कि शिक्षक के पद के लिए प्राप्त 10 आवेदनों में से सभी 10 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया।