विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभाग में टीम वर्क एंड कोलैबोरेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन
- Post By Admin on Aug 24 2024

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में "टीम वर्क एंड कोलैबोरेशन" विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन ट्रांस यूनियन कंपनी, बैंगलोर की एचआर बिजनेस पार्टनर आकांक्षा भारद्वाज ने किया।
कार्यशाला में आकांक्षा भारद्वाज ने ऑडियो विजुअल माध्यम से छात्रों को टीम वर्क का महत्व, उसके विभिन्न पहलुओं और उसकी महत्ता के बारे में बताया। छात्रों को समूहों में बांटकर विभिन्न टास्क दिए गए, जिससे उन्होंने टीम के रूप में काम करने का अनुभव प्राप्त किया। छात्रों ने इस गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्रुप टास्क के बाद अपने अनुभव साझा किए, जिससे उन्हें टीम वर्क की प्रभावशीलता का वास्तविक अनुभव हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना कुमारी के स्वागत भाषण से हुआ। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीति किरण ने किया। इस अवसर पर प्रो. नीलम कुमारी, प्रो. गौरव कुमार पांडे, डॉ. कादंबिनी और डॉ. रितिका भी उपस्थित थीं। कार्यशाला को छात्रों से उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया मिली और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।