शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन
- Post By Admin on Aug 23 2024

मुजफ्फरपुर : सदातपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार और रविवार को होगा। इस कार्यशाला की तैयारी के संबंध में शुक्रवार को महाविद्यालय में तैयारी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार वर्मा ने की। बैठक में भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेश्वर कुमार और महाविद्यालय के सचिव डॉ. ललित किशोर भी उपस्थित थे।
प्राचार्य प्रो. वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में उत्तर बिहार से करीब सौ कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बीआरएबीयू की कुलसचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा और विशिष्ट अतिथि के रूप में लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, न्यास के संरक्षक कुलपति प्रो. डीसी राय और न्यास के अध्यक्ष एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार वाजपेयी के भी कार्यशाला में शामिल होने की संभावना है।
डॉ. राजेश्वर कुमार ने बताया कि कार्यशाला में भारतीय ज्ञान परंपरा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पर व्यापक चर्चा होगी। इसमें विभिन्न विषयों के विद्वान और उत्तर बिहार के कई महाविद्यालयों के प्राचार्य भी शामिल होंगे।
सचिव डॉ. ललित किशोर ने जानकारी दी कि कार्यशाला की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और इसका मुख्य आयोजन रविवार को होगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य एनईपी 2020 के क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान देना है। बैठक में महाविद्यालय के सरोज कुमार, सौरव कौशिक, जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।