मुंगेर विश्वविद्यालय के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी, छात्रों ने किया परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन

  • Post By Admin on Aug 05 2025
मुंगेर विश्वविद्यालय के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी, छात्रों ने किया परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन

लखीसराय : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक सत्र 2024-28 के सेमेस्टर-वन परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद सैकड़ों छात्रों को "एब्सेंट" दिखाए जाने के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) लखीसराय इकाई ने केएसएस कॉलेज के मुख्य द्वार पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन किया।

छात्रों का आरोप है कि न केवल नियमित छात्रों को गैरहाजिर दर्शाया गया है, बल्कि सत्र 2023-27 के बैकलॉग छात्रों के परिणामों में भी बेतरतीब गड़बड़ी की गई है। कुछ विषयों में उन्हें पास कर दिया गया है, जबकि अन्य विषयों में "बैक" या "एब्सेंट" दिखाया गया है, जिससे छात्र-छात्राएं मानसिक तनाव में हैं।

इस मौके पर अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने कहा, "परीक्षा विभाग की लापरवाही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।" उन्होंने मांग की कि:

  • सभी त्रुटिपूर्ण परिणामों को तत्काल संशोधित किया जाए,

  • दोषी कर्मियों पर कार्रवाई हो,

  • छात्रों के लिए हेल्पलाइन व समाधान केंद्र की स्थापना की जाए,

  • और नई तिथि में संशोधित परिणाम जारी किए जाएं।

जिला सह संयोजक साहिल प्रकाश ने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की मांगों की अनदेखी हुई, तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

प्रदर्शन में कॉलेज मंत्री प्रेम कुमार, खेल मंत्री अंकित राज, सानु, ऋतु कुमारी, आरती, सोनम, नजाया, खाखा खान, रोहित साहिल, मोहित, धनजय, करू, अजय, पुनीत सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो विश्वविद्यालय को राज्यव्यापी छात्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा।