शीतलपुर विद्यालय में समर कैंप समापन पर विजयी प्रतिभागियों को मिला सम्मान

  • Post By Admin on May 24 2025
शीतलपुर विद्यालय में समर कैंप समापन पर विजयी प्रतिभागियों को मिला सम्मान

शीतलपुर : राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर में आयोजित समर कैंप का शनिवार को रंगारंग समापन समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल और शैक्षणिक सामग्री देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षकों के प्रेरक विचारों से हुई, जिसमें उन्होंने समर कैंप के महत्व और बच्चों के समग्र विकास में इसके योगदान को रेखांकित किया। बच्चों ने भी समर कैंप को "जीवन बदलने वाली कार्यशाला" की संज्ञा देते हुए अपने अनुभव साझा किए।

समर कैंप के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों अरविंद कुमार, मासूम रेजा राही, कुंदन कुमार द्विवेदी, संतोष कुमार, नेसार अहमद, अभिषेक कुमार, मंजूर आलम, मुकेश पासवान और शिक्षिकाओं अनुपमा पाण्डेय, अनिता कुमारी, प्रिया कुमारी, सरिता कुमारी, नजमा खातून, रचना कुमारी, जाविया खुर्शीद, दीपमाला, कविता कुमारी, संध्या कुमारी, संगीता कुमारी, ज्योति कुमारी, फिरदौस आरजू की सक्रिय भागीदारी रही।

समापन समारोह में बच्चों ने रंगारंग गीत और नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी द्वारा किया गया।