प्रो. दिनेश चंद्र रॉय की अध्यक्षता में नवगठित मीडिया सेल की पहली बैठक आयोजित 

  • Post By Admin on Aug 22 2024
प्रो. दिनेश चंद्र रॉय की अध्यक्षता में नवगठित मीडिया सेल की पहली बैठक आयोजित 

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र रॉय की अध्यक्षता में नवगठित मीडिया सेल की पहली बैठक कुलपति के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में विश्वविद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं के प्रभावी और प्रमाणिक संप्रेषण को सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में कुलपति प्रो. रॉय के अलावा, प्रॉक्टर प्रो. वी एस राय, आईक्यूएसी के डायरेक्टर प्रो. कल्याण कुमार झा, एल एस कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के समन्वयक डॉ. राजेश्वर कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमर बहादुर शुक्ला, हिन्दी विभाग से डॉ. सुशांत कुमार और गृह विज्ञान विभाग से डॉ. विदिशा मिश्रा शामिल थीं।

बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, और यूट्यूब के माध्यम से साझा की जाएंगी। इसके साथ ही, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को किसी भी बैठक, कार्यक्रम, या संगोष्ठी की सूचना एक दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी। विश्वविद्यालय की अकादमिक और प्रशासनिक गतिविधियों की प्रगति को ध्यान में रखते हुए, प्रेस वार्ताओं को प्रोत्साहित करने का निर्णय भी लिया गया।

प्रेस कांफ्रेंस और आधिकारिक बयानों के लिए प्रॉक्टर प्रो. वी एस राय को जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि आईक्यूएसी से संबंधित सूचनाओं के लिए प्रो. कल्याण झा जिम्मेदार होंगे। डॉ. राजेश्वर कुमार प्रिंट मीडिया के साथ समन्वय का कार्य संभालेंगे, जबकि डॉ. सुशांत कुमार प्रेस आमंत्रण और प्रेस विज्ञप्तियों की जिम्मेदारी निभाएंगे। डॉ. अमर बहादुर शुक्ला सोशल मीडिया के कार्यों को देखेंगे, और डॉ. विदिशा मिश्रा प्रकाशित एवं प्रसारित खबरों के संकलन का कार्यभार संभालेंगी।

कुलपति महोदय ने इस बैठक में विशेष जोर देकर कहा कि विश्वविद्यालय की सकारात्मक उपलब्धियों को अधिक से अधिक प्रसारित करना आवश्यक है। उन्होंने विश्वविद्यालय को छात्रों के साथ जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करने पर भी बल दिया, ताकि विश्वविद्यालय की छवि और प्रभाव का विस्तार हो सके।