शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
- Post By Admin on Sep 06 2024

मुजफ्फरपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर बीते गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बोचहां में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुर रहमान और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बोचहां के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैफुर रहमान ने की और संचालन की जिम्मेदारी प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने संभाली।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अरविन्द कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्य अतिथि के तौर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधानाध्यापक सह सचिव पवन कुमार और बीपीएम संजय कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सम्मानित शिक्षकों में जयलाल राय, भोला प्रसाद शाही, प्रियरंजन कुमार, गंगेश गुंजन, अमन कुमार, ओम प्रकाश, रविन्द्र ठाकुर, मोहम्मद रेयाज अहमद, लिसा अरुणिमा, नारायण सहनी, फिलजा तब्बसुम, श्याम नंदन सिंह, जूही कुमारी, योगेन्द्र चौधरी, वैशाली मिश्रा, आइशा दिलनसीं समेत अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं शामिल थीं।
सैफुर रहमान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में घोषणा की कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को हर माह प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने शिक्षक कल्याण कोष की शुरुआत की घोषणा की और सभी शिक्षकों से इस कोष में योगदान देने की अपील की।
इस मौके पर अतिथि शिक्षकों में पवन कुमार, शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब, उपेन्द्र राम, मोहम्मद जाहिद हुसैन, अरविन्द कुमार समेत अन्य शिक्षकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सैफुर रहमान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और बीपीएम द्वारा शॉल, माला और बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एमडीएम बीआरपी अंजलि कुमारी, तरुण कुमार, केजीबीवी की वार्डन पूनम कुमारी, बीआरसी कर्मी प्रकाश कुमार और अरविन्द कुमार भी मौजूद रहे।