गांव-गांव जाकर बच्चों की पढ़ाई का निरीक्षण करते हैं शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी
- Post By Admin on Aug 09 2024
मोतिहारी : राजकीय उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर के शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी ने अपनी अनूठी पहल के तहत गांव-गांव जाकर बच्चों की पढ़ाई का औचक निरीक्षण किया। शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक, उन्होंने 76 बच्चों के घरों का दौरा किया और उनकी पढ़ाई की स्थिति, किताब रखने की जगह, और परिवार में उनके व्यवहार पर माता-पिता से बातचीत की।
डॉ. सतीश कुमार साथी मुजफ्फरपुर से शीतलपुर स्कूल तक रोजाना आते हैं, लेकिन हर 10 दिन पर विद्यालय की छुट्टी के बाद बच्चों के घर-घर जाकर उनकी पढ़ाई की जांच करते हैं। जब तक सभी बच्चों के घरों का निरीक्षण पूरा नहीं हो जाता, वे आखिरी घर में ही भोजन कर रात वहीं विश्राम करते हैं। इस बार उन्होंने सिरसापट्टी, राजापट्टी, शीतलपुर, और परसौनी गांव में बच्चों के घर जाकर उनकी पढ़ाई, कॉपी-किताब रखने के तरीके और घर में उनके व्यवहार का निरीक्षण किया।
डॉ. सतीश कुमार साथी के इस समर्पण की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। बच्चे उनके इस कार्य से प्रेरित होकर अपनी दिनचर्या बनाकर नियमित पढ़ाई करने लगे हैं। गांव के अभिभावकों ने डॉ. सतीश कुमार साथी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह शिक्षक के नैतिक धर्म का वह कार्य है, जिससे बच्चों में न केवल बदलाव आता है बल्कि वे अपने उद्देश्य के करीब भी पहुंचते हैं।
डॉ. सतीश कुमार साथी कहते हैं, "मैं यह काम पिछले 11 वर्षों से कर रहा हूं और मैंने पाया है कि ऐसा करने से बच्चों की दिनचर्या में सुधार होता है और वे पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुचि लेते हैं।" उनकी यह रचनात्मक जिद बच्चों के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।