बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय भूगोल विभाग और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

  • Post By Admin on Sep 13 2024
बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय भूगोल विभाग और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, भूगोल विभाग और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सादतपुर के बीच शैक्षणिक गतिविधियों और अनुसंधान के आदान-प्रदान को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू का उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना और छात्रों को शोध एवं परियोजनाओं के नए अवसर प्रदान करना है।

इस समझौते पर भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ. रूपा कुमारी और भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव डॉ. ललित किशोर ने हस्ताक्षर किए।

डॉ. रूपा कुमारी ने समझौते के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस साझेदारी के तहत सेमिनार, कार्यशालाएं, पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से दोनों संस्थान शोध के नए आयामों पर जानकारी का आदान-प्रदान करेंगे, जिससे छात्रों और संकाय सदस्यों को नई दिशा मिलेगी।

डॉ. ललित किशोर ने इस अवसर पर कहा कि इस एमओयू से दोनों संस्थानों की शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताओं में वृद्धि होगी। इसके तहत पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देते हुए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और छात्रों को परियोजनाओं में सहयोग करने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही, साझा लेक्चर प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा, जिससे ज्ञान और विशेषज्ञता का निरंतर आदान-प्रदान होता रहेगा।

समारोह के दौरान डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. शिरीन हयात, डॉ. अल्पना ज्योति, डॉ. नीलांबरी गुप्ता, डॉ. राजेश्वर राय समेत अन्य गणमान्य लोग और शोधार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस एमओयू को शैक्षणिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के बीच संबंध और मजबूत होंगे।