शिक्षा में सुधार के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का विद्यालय निरीक्षण और समीक्षा

  • Post By Admin on Sep 19 2024
शिक्षा में सुधार के लिए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का विद्यालय निरीक्षण और समीक्षा

मुजफ्फरपुर : शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मुशहरी प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर, राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रहलादपुर, और राजकीय मध्य विद्यालय प्रहलादपुर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, शिक्षकों की संख्या, उपस्थिति, एमडीएम संचालन, साफ-सफाई, बेंच-डेस्क और बोरिंग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता की जांच के लिए कक्षाओं में जाकर बच्चों से संवाद किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर में 13 शिक्षक और 286 बच्चे नामांकित हैं। जिलाधिकारी ने पोषक क्षेत्र के उन बच्चों को नामांकन कराने पर जोर दिया जो अब तक विद्यालय में नामांकित नहीं हैं। वहीं, राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 शिक्षक और 672 विद्यार्थी नामांकित पाए गए। जिलाधिकारी ने बच्चियों के लिए खेल का मैदान बनाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया और विद्यालय में एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति का आदेश दिया। इसके साथ ही, 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया।

राजकीय मध्य विद्यालय में, जिलाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सप्ताहिक शिक्षक-अभिभावक मीटिंग आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों की उपस्थिति और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।

जिलाधिकारी के साथ इस निरीक्षण में उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, और अंचलाधिकारी महेंद्र शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।