लंगट सिंह कॉलेज में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Sep 19 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह महाविद्यालय में एमआईटी स्टार्टअप सेल और उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 पर एक कैम्पस आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीबीए सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की।
प्रो. राय ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2022 राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने और नवाचार को समर्थन प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पॉलिसी का उद्देश्य युवाओं को स्टार्टअप्स स्थापित करने के लिए प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन एवं संसाधनों का सहयोग प्रदान करना है, ताकि वे अपने विचारों को हकीकत में बदल सकें।
उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है, और सरकार के सहयोग से अब उद्यमिता में भी अपना नाम रौशन करेंगे। उन्होंने बताया कि निरंतर परिश्रम और लगन किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अनिवार्य हैं, चाहे वह शिक्षा हो या स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार की शुरुआत हो।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता, जिला नोडल पदाधिकारी श्रीमती लवली सिंह ने कहा कि बिहार स्टार्टअप पॉलिसी 2025 छात्रों और युवा उद्यमियों को नवाचार दिखाने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे वित्तीय सहायता, प्रशिक्षण और संसाधनों के बारे में भी विस्तार से बताया।
एमआईटी स्टार्टअप सेल के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. संजय कुमार ने पॉलिसी की विस्तृत जानकारी दी और छात्रों के प्रश्नों का समाधान किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर प्रो. एस आर चतुर्वेदी, डॉ. नवीन कुमार, इं. राकेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।