करियर इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस विषय पर विशेष परामर्श सत्र का आयोजन
- Post By Admin on Aug 29 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में "करियर इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस" विषय पर एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में छात्रों को सही कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, ताकि वे अपने भविष्य के लिए सटीक निर्णय ले सकें।
इस सत्र में भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की मुजफ्फरपुर शाखा के वरिष्ठ सदस्यों ने छात्रों को अकाउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में उपलब्ध कैरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईसीएआई मुजफ्फरपुर शाखा के अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में वित्तीय नॉलेज और स्किल्स की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है, जिससे इस क्षेत्र में कई नए अवसर उभर रहे हैं।
उपाध्यक्ष सीए केके चौधरी ने छात्रों को अपने कौशल को विकसित करने और वित्तीय प्रबंधन, निवेश, बैंकिंग और फाइनेंसियल एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने पर जोर दिया। सत्र में सीए आयुष नेमानी ने कॉमर्स के क्षेत्र में मौजूद विभिन्न कैरियर विकल्पों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। इसके बाद हुए प्रश्नोत्तर सत्र में विशेषज्ञों ने छात्रों की शंकाओं का समाधान किया।
इस मौके पर बीबीए समन्वयक डॉ. साजिदा अंजुम, आईसीएआई मुजफ्फरपुर शाखा के सचिव सीए शशिभूषण कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, सुजीत कुमार, लालबाबू सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।