रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
- Post By Admin on Sep 05 2024
मुजफ्फरपुर: रामबृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस खास मौके पर छात्राओं ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। समारोह की शुरुआत केक काटकर की गई, जिसके बाद छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ममता रानी ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और शिक्षकों की भूमिका को आकाश, धूप और नदी की तरह बताया, जो बिना भेदभाव के सभी को समान रूप से ज्ञान देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने शिक्षकों के निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुनें और उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ते हुए अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें।
इस समारोह में एक विशेष सम्मान भी प्रदान किया गया, जिसमें प्राचार्य ने छात्रा स्मृति को घड़ी देकर सम्मानित किया। स्मृति को यह सम्मान इस कारण दिया गया कि उसने गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का नेक कार्य किया है। इसके अलावा, सभी शिक्षकों को भी घड़ी भेंट की गई और प्राचार्य ने उन्हें समय की महत्ता समझाते हुए कहा कि शिक्षकों को हमेशा समय से आगे रहना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को नई पीढ़ी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और उन्हें सही दिशा में गढ़ने का संदेश भी दिया।
समारोह में कई गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रेनूबाला, डॉ. रमेश्वर राय, डॉ. अंकिता, डॉ. अंजली चंद्रा, डॉ. नुपुर वर्मा, डॉ. हेमा, डॉ. प्रियंका, डॉ. मिनू, डॉ. दिव्या भारद्वाज, डॉ. अफरोज, डॉ. अशोक निगम, डॉ. अभय, डॉ. पूजा, डॉ. मंजुल और डॉ. मिंटू शामिल थे।