लंगट सिंह कॉलेज पर भ्रष्टाचार और शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आरोप के साथ धरना प्रदर्शन

  • Post By Admin on Sep 03 2024
लंगट सिंह कॉलेज पर भ्रष्टाचार और शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आरोप के साथ धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की लंगट सिंह कॉलेज इकाई ने कॉलेज परिसर में व्याप्त भ्रष्टाचार और शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ आक्रोश मार्च और धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो कॉलेज प्रशासन की नीतियों और कार्यशैली से नाराज थे।

लंगट सिंह कॉलेज इकाई के अध्यक्ष सुशांत सिंह ने कहा, "कॉलेज परिसर में स्थित छात्रावास कई वर्षों से मरम्मत के नाम पर बंद है, जिससे दूर-दराज से आने वाले गरीब छात्रों को नियमित कक्षाओं में भाग लेने में कठिनाई हो रही है। हमने कई बार इस मुद्दे को प्राचार्य के सामने उठाया, लेकिन हर बार उन्होंने केवल गोलमोल जवाब देकर हमें आश्वासन दिया। उनके कथनी और करनी में स्पष्ट अंतर दिख रहा है।"

महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने आरोप लगाया कि "सरकार ने स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्राओं और एस.सी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के नामांकन शुल्क में छूट दी है, लेकिन कॉलेज प्रशासन उनसे फिर भी शुल्क वसूल रहा है। इसके अलावा, प्रायोगिकी विषयों से जुड़े विभागों में आधुनिक उपकरणों की कमी है और नियमित कक्षाएं भी नहीं हो रही हैं। खेल और अन्य गतिविधियों में बाहरी या पासआउट छात्रों को शामिल किया जाता है, जिससे वर्तमान छात्र इससे वंचित रह जाते हैं।"

इस धरना प्रदर्शन में ABVP ने कुल 13 मांगें उठाई हैं, जिनमें छात्रावास की स्थिति सुधारने से लेकर साइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने तक की मांग शामिल है। मौके पर मौजूद प्रमुख छात्रों में सुभाष कुमार, दीपेश कुमार, सलोनी प्रिया, निखिल कुमार, नेहा कुमारी, अर्णव आनंद, कुमारी नयना, अमन कुमार, आलोक कुमार, अंकित आनंद, राहुल कुमार, प्रिया कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।