डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 

  • Post By Admin on Sep 05 2024
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित 

मुजफ्फरपुर: ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल एवं राय कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रांगण में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर शिक्षक दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस खास अवसर पर विद्यालय के संस्थापक निदेशक और शिक्षाविद डॉ. महेश प्रसाद राय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस समारोह में डायरेक्टर डॉक्टर मोनालिसा राय, महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार, संजीत कुमार और सभी शिक्षकगण शामिल थे।

समारोह के दौरान डायरेक्टर डॉक्टर मोनालिसा राय ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को शिक्षा की अहमियत समझाई और राष्ट्र निर्माण में शिक्षा के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों से कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे समाज और देश का भविष्य संवरता है। राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यार्थियों को सतत ज्ञान अर्जन और समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

शिक्षक दिवस के इस अवसर पर सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों को उनकी निस्वार्थ सेवा और योगदान के लिए सराहा गया, जिन्होंने विद्यार्थियों के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही फोर्स मोटर के द्वारा महाविद्यालय में एक केक काटकर शिक्षकों को शिक्षा दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

समारोह के दौरान विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।