लंगट सिंह कॉलेज में म्यूजिक लैब की स्थापना, छात्रों को मिलेगा आधुनिक संगीत शिक्षा का लाभ

  • Post By Admin on Sep 12 2024
लंगट सिंह कॉलेज में म्यूजिक लैब की स्थापना, छात्रों को मिलेगा आधुनिक संगीत शिक्षा का लाभ

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज के संगीत विभाग में छात्रों की प्रैक्टिकल कक्षाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से एक अत्याधुनिक म्यूजिक लैब की स्थापना की गई है। इस लैब का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि यह लैब छात्रों को आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं के माध्यम से संगीत में निपुणता हासिल करने का अवसर प्रदान करेगी।

प्रो. राय ने बताया कि इस म्यूजिक लैब की स्थापना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके पाठ्यक्रम में सीखी गई तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव देना है। इस लैब में पीजी संगीत सिलेबस के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले संगीत और रिकॉर्डिंग उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं, जो छात्रों को संगीत के निर्माण और प्रस्तुतिकरण के हर पहलू से परिचित कराएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि इस पहल से न केवल संगीत विभाग के छात्रों को लाभ होगा, बल्कि अन्य संकायों के छात्र भी इस लैब का उपयोग कर संगीत की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। लैब में छात्रों को विभिन्न वाद्ययंत्रों की शिक्षा दी जाएगी, साथ ही संगीत के विभिन्न शैलियों पर भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

संगीत विभाग के समन्वयक डॉ. एन.एन. मिश्रा ने बताया कि इस नए लैब से छात्र अपनी संगीत प्रतिभा को और अधिक निखार सकेंगे और विभिन्न मंचों पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगे। पीजी छात्रों के लिए सिलेबस के अनुरूप प्रैक्टिकल कक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे उनका संगीत के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव बढ़ेगा।

इस अवसर पर प्रो. राजीव झा, प्रो. संजीव मिश्रा, डॉ. नवीन कुमार, राजन कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।