बीएड के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप, नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में किया प्रदर्शन
- Post By Admin on Sep 20 2024

मुजफ्फरपुर : बीएड के पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट प्रकाशित होते ही छात्रों में नाराजगी फैल गई। शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे और द्वार को जाम कर दिया। बिहार छात्र संघ के बैनर तले हो रहे इस प्रदर्शन में छात्रों ने परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया।
छात्रों का कहना है कि आमतौर पर हर परीक्षा में 80 से 90% छात्र उत्तीर्ण होते हैं, लेकिन इस बार बीएड के परिणाम में 70% छात्रों को प्रमोटेड कर दिया गया है। ज्यादातर छात्रों को सिर्फ दो से चार अंकों की कमी के कारण प्रमोट किया गया, जबकि कुलपति के पास 10 अंकों तक ग्रेस मार्क्स देने का अधिकार है। छात्रों ने मांग की है कि जिन छात्रों को 10 अंकों से कम की कमी के कारण प्रमोट किया गया है, उन्हें ग्रेस मार्क्स देकर उत्तीर्ण किया जाए, ताकि उनके करियर पर असर न पड़े।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन से वॉइस चांसलर के स्तर पर तुरंत हस्तक्षेप करने और समाधान की उम्मीद की जा रही है।
इस दौरान परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने का प्रयास किया।