इंटर-मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का अंतिम मौका, 9 सितंबर तक बढ़ी तिथि

  • Post By Admin on Aug 30 2024
इंटर-मैट्रिक डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार का अंतिम मौका, 9 सितंबर तक बढ़ी तिथि

लखीसराय : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले यह कार्य जुलाई माह से प्रारंभ हुआ था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है। समिति ने संबंधित प्रधान शिक्षकों को इस मामले में दंडित करने का निर्देश भी जारी किया है। 

पहले 30 जुलाई को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 अगस्त और फिर 24 अगस्त किया गया। बावजूद इसके कार्य संपन्न नहीं हो पाने के कारण अब अंतिम तिथि को 9 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। 

इस दौरान विद्यार्थियों, माता-पिता और अभिभावकों के हस्ताक्षरित घोषणायुक्त सभी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को शिक्षण संस्थानों के प्रधानों को 9 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही, डमी सूचीकरण पंजीकरण कार्ड को प्रधान शिक्षकों की मदद से डाउनलोड कर ऑनलाइन त्रुटि सुधार का अवसर भी प्रदान किया गया है। यहां तक कि उन विद्यार्थियों को भी इस प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य है, जिनके डमी सूचीकरण, पंजीकरण कार्ड में कोई त्रुटि नहीं है। 

इस नई तिथि के साथ छात्रों को त्रुटि सुधार का एक और मौका मिला है, जिससे वे अपनी जानकारी सही कर सकें और आगामी परीक्षा में बिना किसी परेशानी के सम्मिलित हो सकें।