पोदार इंटरनेशनल स्कूल में डांडिया धमाल उत्सव का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
- Post By Admin on Oct 11 2024

मुजफ्फरपुर : पोदार इंटरनेशनल स्कूल में नवरात्रि के अवसर पर आयोजित 'डांडिया धमाल उत्सव' में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने मिलकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। माँ दुर्गा की आराधना और प्रार्थना नृत्य के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
डांडिया नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें कक्षा 4 और 5 के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर दर्शकों की तालियां बटोरीं। कक्षा 2 ने दूसरा और कक्षा 6, 7 और 8 ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत फ्यूजन डांस ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान जजों की भूमिका में प्रिय मिश्रा, राहुल जैकब, मोहम्मद ताजुद्दीन और रेनू तिवारी उपस्थित थे। विशेष रूप से जजों में से एक द्वारा प्रस्तुत नृत्य को दर्शकों से खूब सराहना मिली।
समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य ने विजेताओं को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस रंगारंग उत्सव का सफल समापन हुआ।