सरस्वती विद्यामंदिर में दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का भव्य आगाज
- Post By Admin on Sep 28 2025

मुजफ्फरपुर : सरस्वती विद्यामंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, केशव नगर सदातपुर में शुक्रवार को लोक शिक्षा समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र की शुरुआत पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के संगठन मंत्री श्री ख्याली राम ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखने का संदेश दिया। मुख्य वक्ता के रूप में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव श्री रामलाल सिंह ने महोत्सव की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने में सहायक होते हैं।
इस अवसर पर मुजफ्फरपुर विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश रंजन और ललित कुमार राय भी मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य श्री विकास कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल प्रतिभा प्रदर्शन का मंच है, बल्कि यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सांस्कृतिक चेतना भी जगाता है।
दो दिवसीय इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, पारंपरिक नृत्य-गीत, नाटक और कला प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति की गहरी समझ और गौरव की भावना का संचार करना है।