अपराध रोकथाम को लेकर स्वर्ण दुकानदारों और पुलिस के बीच संवाद, सुरक्षा बढ़ाने पर बनी सहमति
- Post By Admin on Jan 22 2026
लखीसराय : नगर थाना परिसर में गुरुवार को नगर थाना अध्यक्ष के साथ ज्वेलरी दुकानदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के दर्जनों स्वर्ण व्यवसायी शामिल हुए, जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान दुकानदारों ने अपनी सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दे उठाए और हाल के दिनों में बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई। इस पर नगर थाना अध्यक्ष ने सभी व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा और क्षेत्र में पुलिस गश्त एवं निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी ज्वेलरी दुकानदार अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएंगे। इसके साथ ही दुकान के बाहर आने-जाने वाले रास्तों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके।
इसके अलावा, प्रत्येक दुकानदार को अपने प्रतिष्ठान में प्रमुख आपातकालीन नंबर जैसे स्थानीय थाना, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, अस्पताल तथा 112 नंबर स्पष्ट रूप से चिपकाने के निर्देश दिए गए। इससे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभाग को सूचना दी जा सकेगी।
बैठक के अंत में थाना अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस और व्यवसायियों के बीच बेहतर समन्वय से ही अपराध पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।