भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण सफल, छात्रों के कौशल में हुआ निखार

  • Post By Admin on Jan 10 2026
भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण सफल, छात्रों के कौशल में हुआ निखार

मुजफ्फरपुर : नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के संयुक्त तत्वावधान में भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित एक सप्ताह का व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से सशक्त बनाना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना रहा।

कार्यक्रम के दौरान पूजा चौहान के कुशल संचालन में छात्रों को रिज्यूमे लेखन, डिजिटल विकास, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने और इंटरव्यू फेसिंग जैसे व्यावहारिक एवं उपयोगी विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्रों में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और व्यावसायिक जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल सहित फैकल्टी सदस्यों डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. मिनी कुमारी, डॉ. सतीश चंद्रा, डॉ. अनामिका रानी, शैलेंद्र कुमार, हितेंद्र कुमार, सरोज कुमार, प्रबल बेरा, मनोज कुमार और शैलेंद्र मिश्रा ने सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।

प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उन्हें रोजगार की चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। वहीं फैकल्टी सदस्यों ने नांदी फाउंडेशन और महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में शामिल प्रशिक्षुओं ने भी अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से उनके व्यावसायिक कौशल निखरे हैं और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। छात्रों ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित करने की मांग महाविद्यालय प्रबंधन से की।