पटना गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर, पुलिस जांच पर उठाए सवाल
- Post By Admin on Jan 16 2026
जहानाबाद: पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में मेडिकल की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी क्रम में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर रविवार को पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिलने जहानाबाद स्थित उनके गांव पहुंचे। परिजनों से मुलाकात और बातचीत के बाद उन्होंने पूरे मामले में पुलिस की प्रारंभिक कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े किए।
प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में जल्दबाजी दिखाई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा छात्रा के साथ दुराचार की पुष्टि किए जाने के बाद मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है, ऐसे में जांच को और अधिक संवेदनशीलता व निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि वर्तमान जांच अधिकारी उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं, जिससे परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। परिजनों का कहना है कि उन्हें न्याय की बजाय डराने-धमकाने का प्रयास किया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।
मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रारंभिक जांच में पुलिस प्रशासन से कोई चूक हुई है, तो उसे अविलंब दुरुस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर निष्पक्ष, पारदर्शी और गहन जांच की मांग की जाएगी, ताकि छात्रा को हर हाल में न्याय मिल सके। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला, तो जन सुराज संविधान के दायरे में रहकर हर जरूरी और लोकतांत्रिक कदम उठाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से भी अपील की कि मामले की जांच में किसी भी तरह का दबाव या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए।
इस अवसर पर जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, वरिष्ठ नेता किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व एमएलसी रामबली चंद्रवंशी, अभिराम शर्मा, सुभाष कुमार कुशवाहा, सर्वर अली, ओबैदुर रहमान, कुमार सौरव एवं सैयद मसीहुद्दीन समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।