खेल के मैदान में जोश : बाउंस ऑफ जॉय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
- Post By Admin on Jan 21 2026
मुजफ्फरपुर : आई.टी.सी. एवं सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को “बाउंस ऑफ जॉय” कार्यक्रम के अंतर्गत खुदीराम बोस स्टेडियम, मुजफ्फरपुर में अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 07 विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय भटौना, गांधी जानकी उच्च विद्यालय भटौना, आर.आर. उच्च विद्यालय विन्दा, अमर शिक्षालय होम फॉर द होमलेस, राजकीय मध्य विद्यालय दामोदरपुर, राजकीय उच्च विद्यालय चतुरिपुनास एवं राजकीय उच्च विद्यालय फतेहपुर की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया।
खेल के दौरान विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक कुणाल कुमार, त्रिपुरारी कुमार एवं दीपा कुमारी सहित अन्य शिक्षक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सशक्त फाउंडेशन के निदेशक श्री प्रभात कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को भी उसी लगन, अनुशासन और ईमानदारी से खेलना चाहिए, जैसे हम अपने अन्य कार्यों को करते हैं। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी मजबूत होती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी रंजन, उप-प्रबंधक अमित चौधरी, कोच रोहित कुमार, अविनाश कुमार, अंकित प्रकाश, सुमन जायसवाल, मणिराज, दीपक राणा, दीपक कुमार, निखिल राज एवं अभिषेक कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
पूरे आयोजन में खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा, जिससे छात्र-छात्राओं में खेल के प्रति नया जोश देखने को मिला।