बाउंस ऑफ जॉय फुटबॉल टूर्नामेंट में मध्य विद्यालय छपरा बनी विजेता
- Post By Admin on Jan 22 2026
मुजफ्फरपुर : आई.टी.सी. एवं सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “बाउंस ऑफ जॉय” कार्यक्रम के अंतर्गत खुदीराम बोस स्टेडियम, मुजफ्फरपुर में अंतर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लेकर शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
आयोजन में मध्य विद्यालय छपरा, मध्य विद्यालय आरोपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुपौली, मध्य विद्यालय बड़ा जगन्नाथ, मध्य विद्यालय माधोपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय सिकंदरपुर, एमएसकेवी उच्च विद्यालय बनारस बैंक रोड, राधा कृष्ण कड़िया बालिका उच्च विद्यालय गोला बांध रोड, मध्य विद्यालय बीएनपी-6, उत्क्रमित मध्य विद्यालय माधौल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कफन, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सकरी तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय खबर सहित कई विद्यालयों की टीमें विजेता के रूप में उभरीं।
प्रतियोगिता के दौरान जुली कुमारी, आलोक कुमार, संजीव कुमार, अनुराग, अनुराधा सिंह, शिल्पी कुमारी, दिलीप कुमार, अभिषेक कुमार, अविनाश गुप्ता, आर्यन पांडे, हेमंत कुमार, रानी कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
सशक्त फाउंडेशन के निदेशक प्रभात कुमार ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। आज के भौतिकवादी जीवन में खेल बच्चों से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे आयोजनों के माध्यम से खेल को फिर से उनके जीवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी रंजन, उपप्रबंधक अमित चौधरी, कोच रोहित कुमार, दीपशिखा, अंशुमन जायसवाल, मणिराज, अंकित प्रकाश, अक्षय कुमार, अविनाश गुप्ता, अभिषेक शर्मा, निखिल कुमार, दीपक कुमार, दीपक राज, उत्तम पांडे और शाहनवाज आलम की भूमिका सराहनीय रही।