नल-जल और बिजली पर मचा हंगामा, समीक्षा बैठक में उठे सवाल
- Post By Admin on Jan 22 2026
लखीसराय : बड़हिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देशानुसार मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने की। इसमें प्रखंड प्रमुख इंदु देवी सहित सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना तथा पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों पर अब तक हुई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा करना था। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपने पंचायतों की समस्याएं एवं आवश्यकताएं सामने रखीं।
बैठक में सबसे अधिक शिकायतें नल-जल योजना और बिजली विभाग से संबंधित रहीं। कई पंचायतों के वार्डों में नल-जल योजना की स्थिति बेहद खराब बताई गई और समाधान में विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जताई गई। वहीं कृषि विद्युत व्यवस्था में खामियों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठा। इस पर संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि पिछली बैठक के बाद टाल क्षेत्र स्थित सायरबीघा सहित अन्य स्थानों पर दो नए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
गंगासराय पंचायत के वार्ड संख्या 8, 9, 11, 12 एवं 13 में पीएचईडी बोरिंग खराब होने की शिकायत करते हुए जनप्रतिनिधियों ने सीनियर बेसिक स्कूल के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण, विवाह भवन निर्माण तथा पंचायत भवन के अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी। लक्ष्मीपुर पंचायत में उद्घाटित पंचायत सरकार भवन में हल्का कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति का मुद्दा भी उठाया गया।
ग्रामीण कार्य विभाग (आरडब्ल्यूडी) और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए गए। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कई सड़कों का टेंडर होने के बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ है, वहीं बाढ़ के दौरान आरंभ हुआ पुल निर्माण कार्य भी ठप पड़ा है। डुमरी पंचायत में मात्र दो कमरों में संचालित मध्य विद्यालय में सैकड़ों बच्चों के पठन-पाठन की समस्या भी सामने आई।
बैठक में जिला आवासीय कन्या विद्यालय में नामांकन की जानकारी दी गई। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से ई-केवाईसी एवं फार्मर आईडी बनवाने की अपील करते हुए कहा कि इससे पीएम किसान सम्मान निधि सहित कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहेगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से किसानों का ई-केवाईसी व एफआर कराने में सहयोग की अपील की।
बैठक के बाद एसडीओ प्रभाकर कुमार ने कहा कि पिछली बैठक में उठी समस्याओं के अनुरूप अपेक्षित कार्रवाई नहीं हो सकी है, जिसे गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए पंचायतों से आने वाली समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने को कहा। विशेष रूप से नल-जल और बिजली विभाग को लेकर उन्होंने कहा कि पेटी ठेकेदारी व्यवस्था के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है, जिस पर वरीय अधिकारियों से समन्वय कर समाधान निकाला जाएगा।
बैठक में जिला परिषद सदस्य विनीता कुमारी ने जिला परिषद की भूमि पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया, जिस पर एसडीओ ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार, मत्स्य विभाग से पूजा कुमारी सहित स्वास्थ्य, आईसीडीएस, पशुपालन, जीविका, श्रम, सांख्यिकी, खाद्य आपूर्ति, बिजली एवं पीएचईडी विभाग के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।