मूक-बधिर बच्चों संग मकर संक्रांति का उल्लास, समाज से जोड़ने का संदेश
- Post By Admin on Jan 14 2026
मुजफ्फरपुर : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सोशल वर्कर फॉर वूमेन इंपावरमेंट की ओर से मूक-बधिर आवासीय विद्यालय में आत्मीयता और संवेदना से भरा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रह रहे मूक-बधिर बच्चों के साथ पारंपरिक दही-चूड़ा, तिलकुट खिलाकर पर्व की खुशियां साझा की गईं। साथ ही बच्चों के साथ पतंग उड़ाकर उत्सव को और भी यादगार बनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की पूरी टीम ने बच्चों के साथ बैठकर दही-चूड़ा खाया, जिससे बच्चों में अपनापन और खुशी का भाव देखने को मिला। बच्चे पूरे उत्साह के साथ पतंगबाजी में शामिल हुए और मकर संक्रांति का आनंद लिया। संस्था के सदस्यों का कहना था कि ऐसे आयोजन बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
संस्था की संयोजक बबली कुमारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य सिर्फ त्योहार मनाना नहीं है, बल्कि इन बच्चों को यह एहसास दिलाना है कि वे समाज से अलग नहीं हैं। जब हम उनके साथ छोटी-छोटी खुशियां मनाते हैं, तो उनके चेहरे पर जो मुस्कान आती है, वही हमारी सबसे बड़ी सफलता है। हम चाहते हैं कि ये बच्चे खुद को अकेला न समझें, बल्कि यह महसूस करें कि पूरा समाज उनके साथ खड़ा है।”
उन्होंने आगे कहा कि संस्था पिछले कई वर्षों से मुक-बधिर बच्चों के साथ मकर संक्रांति सहित अन्य पर्व मनाती आ रही है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।
संस्था की अध्यक्ष रानू गुप्ता ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना ही सच्ची सामाजिक सेवा है। कार्यक्रम में सुमिता प्रकाश, बिमला गुप्ता, शर्मिला श्रीवास्तव, अरुणिमा सिन्हा, शिवानी सहित संस्था की अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहीं।
वहीं मूक-बधिर आवासीय विद्यालय के प्राचार्य राजू सर ने संस्था के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे खुद को समाज से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।