श्रृंगीऋषि धाम महोत्सव में आस्था का महाकुंभ, उप मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा का लोकार्पण
- Post By Admin on Jan 11 2026
लखीसराय : जिले के बुधौली वनकर स्थित पावन श्रृंगीऋषि धाम में आयोजित श्रृंगीऋषि धाम महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रसंत श्री मोरारी बापू द्वारा अनावृत भगवान श्री श्रृंगीऋषि की भव्य प्रतिमा का विधिवत लोकार्पण समारोह श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रतिमा का लोकार्पण करते हुए कहा कि श्रृंगीऋषि धाम उनका भी जन्म स्थान है और इस धाम का सर्वांगीण विकास अब सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार श्रृंगीऋषि धाम को एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आधारभूत सुविधाओं के विस्तार और संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है।
समारोह की अध्यक्षता श्रृंगीऋषि धाम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए श्रृंगीऋषि धाम के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह धाम केवल लखीसराय ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार की अमूल्य आध्यात्मिक धरोहर है, जिसके संरक्षण और विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सूर्यगढ़ा विधायक रामानंद मंडल, पूर्व विधायक प्रह्लाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्या पिंकी कुशवाहा, नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली यादव और समाजसेवी सकलदेव बिंद सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए और आयोजन की सराहना की।
महोत्सव में आदिवासी समाज के हजारों लोग पारंपरिक वेशभूषा, लोकगीत और नृत्य-संगीत के साथ शामिल हुए, जिससे पूरा परिसर सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत राजीव रंजन, जागृति कुमारी, निर्भय भारद्वाज और पंकज भारती ने मधुर गायन प्रस्तुत किया, वहीं सवेरा नाट्य संस्थान के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का प्रभावशाली संदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, श्रृंगीऋषि प्रतिमा के आर्ट कंसल्टेंट श्री रविराज पटेल, क्यूरेटर श्री अभिषेक कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता श्री शशि कुमार सहित कई पदाधिकारी और श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।