11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का परचम, ओवरऑल उपविजेता बनी टीम
- Post By Admin on Jan 20 2026
लखीसराय : भारतीय पारंपरिक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित 11वीं बैटल स्पोर्ट्स डांस नेशनल चैंपियनशिप 2025–26 में बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल नेशनल रनर-अप का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता संस्कृत पाठशाला ऑडिटोरियम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में आयोजित की गई।
चैंपियनशिप में बिहार टीम का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव सह आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर हरिमोहन सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय कला एवं संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है तथा बिहार के प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद अनूप कुमार गुप्ता, बैटल डांस स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर एवं महासचिव चेतन शर्मा, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय, बीएसडीए यूपी की सीईओ कृति बी पंत तथा अर्जुन अवॉर्डी व पूर्व कार्यकारी निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण श्रीमती रचना गोविल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बिहार टीम की ओर से शिवानी कुमारी, पीहू कुमारी, शालू कुमारी, दीपिका कुमारी, मोना कुमारी, सोनम कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार को ओवरऑल नेशनल रनर-अप बनाया। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया।
लखीसराय जिला डांस स्पोर्ट्स बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अमित सिंह राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय पारंपरिक कला संस्कृति को नई पहचान दिलाना है। उन्होंने कहा कि यह खेल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है।
बिहार टीम की इस उपलब्धि पर खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, जिला खो-खो अध्यक्ष टीजो थॉमस, एनडीपीएस निर्देशक अभिषेक आनंद, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं खेल संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो-खो संघ एवं लखीसराय खो-खो संघ ने भी टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।