सेंट जोसेफ मैनेजमेंट कॉलेज में श्रद्धापूर्वक मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

  • Post By Admin on Apr 14 2025
सेंट जोसेफ मैनेजमेंट कॉलेज में श्रद्धापूर्वक मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर  जयंती

मुजफ्फरपुर : भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के पुरोधा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती सोमवार को सेंट जोसेफ मैनेजमेंट कॉलेज, पानापुर के प्रांगण में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई।  

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की संस्थापक सचिव श्रीमती गीता राय, प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार, शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन करते हुए की गई। इसके उपरांत उनके जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों को याद करते हुए सभी ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का सामूहिक पाठ किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।  

जयंती समारोह में डॉ. अंबेडकर की स्थायी विरासत और न्यायपूर्ण, समतामूलक समाज की स्थापना में उनके योगदान की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के दौर में भी उनके विचार उतने ही प्रासंगिक हैं। कॉलेज ने उनके आदर्शों को बढ़ावा देने और समावेशिता व सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई।  

इस अवसर पर शिक्षाविद साजिद अज़ीज़, कुमार विनायक, सनत कुमार मिश्रा, कुमारी अमिता, सुशील कुमार चौधरी, काजल कुमारी, शाम्भवी, इशिता, गुंजन, विक्की कुमार, उमशंकर ठाकुर सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन प्रबंध निदेशक प्रमोद कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।