बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण
- Post By Admin on Sep 19 2024

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम के नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय के दिशा निर्देश में 100 दिन स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत सखी वार्ता का आयोजन कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फोर हलसी में किया गया। सखी वार्ता कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना थीम पर विस्तृत जानकारी दिया गया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अलावा बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शिक्षा का अधिकार से सम्बन्धित जानकारी दिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत् सभी छात्राओं के बीच स्कूली बैग का वितरण भी किया गया। जिसमें कंपास, एग्जाम पैड, पानी बोतल, तौलिया एवं सेनेटरी नेपकिन था।
जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम के वंदना पांडेय ने बताया कि सभी कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं के बीच स्कूली बैग एवं अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। एसआई गणेश प्रसाद जिन्होंने टॉल फ्री नंबर 112 के बारे में जानकारी दिए। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉक्टर मनोज कुमार सिंहा, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुज कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय के प्रभारी अनुप्रिया कुमारी के अलावा कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं व दर्जनों छात्रा मौजूद रहे।
इधर अभियान के तहत चानन प्रखण्ड के मननपुर गांव में आनंद फाउंडेशन में सिलाई कढ़ाई एवं ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षणार्थी के बीच भी जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यह प्रशिक्षण केंद्र चल रहा है, आपलोग प्रशिक्षण प्राप्त कर सशक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता करेंगे। जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि किसी भी उम्र भी महिला हो या किशोरी सभी के लिए हब कार्यालय सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा है। जिसके माध्यम से आप भी मदद ले सशक्त हो सकते हैं। लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ने बताया कि बेटा बेटी में बिना भेदभाव किए पुरी तन्मयता से आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाए।
मौके पर केंद्र समन्वयक राहुल कुमार, सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षक संगीता कुमारी ब्यूटीशियन के शिक्षिका रेशमा कुमारी रात्रि प्रहरी आकाश कुमार के आलावा दर्जनों प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।