माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विश्व युवा दिवस पर प्रेरणादायक कार्यक्रम और विविध गतिविधियां आयोजित

  • Post By Admin on Aug 12 2025
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विश्व युवा दिवस पर प्रेरणादायक कार्यक्रम और विविध गतिविधियां आयोजित

लखीसराय : माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में विश्व युवा दिवस को जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में छात्रों के लिए कई जागरूकता सत्र और सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई। प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए गुड टच-बैड टच विषय पर शिक्षिकाओं द्वारा विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिससे बच्चों को अपनी सुरक्षा और सतर्कता के महत्व को समझने का मौका मिला।

उच्च कक्षाओं की छात्राओं को विद्यालय की सेक्रेटरी विजेता स्नेही ने संबोधित करते हुए स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण और जिम्मेदार नागरिक बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, आत्मविश्वास और नैतिकता युवाओं को समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने में सक्षम बनाती है।

वरिष्ठ वर्ग के छात्रों को विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही ने युवाओं की सामाजिक जिम्मेदारियों, राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण तथा नशे से दूर रहने के संदेश दिए। साथ ही, उन्होंने नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सकारात्मक सोच अपनाने की प्रेरणा भी प्रदान की।

कार्यक्रम के तहत शिक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में कबड्डी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने टीम भावना और अनुशासन के साथ भाग लिया।

प्रधानाचार्या मयंक कुमारी ने छात्रों को देशभक्ति की शपथ दिलाई और मेहनत व अनुशासन को सफलता की कुंजी बताया। एकेडमिक कोऑर्डिनेटर आशीष गुप्ता ने भी अच्छे नागरिक बनने और देश के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर शिक्षकगण श्रुति राज, नेहा कुमारी, शबनम परवीन, दीपशिखा कुमारी, सौरभ डे, सुमित कुमार, सुमन कुमार, अनुराधा कुमारी, सुजेन चटर्जी समेत सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह कार्यक्रम छात्रों में नैतिकता, जिम्मेदारी और सकारात्मक सोच के बीज बोने में सफल रहा।