लखीसराय में 13 अगस्त को जिला स्तरीय विज्ञान शोध कार्यशाला का आयोजन

  • Post By Admin on Aug 11 2025
लखीसराय में 13 अगस्त को जिला स्तरीय विज्ञान शोध कार्यशाला का आयोजन

लखीसराय : बिहार बाल विज्ञान कांग्रेस 2025 की सफलता के बाद अब 13 अगस्त को जिला स्तरीय विज्ञान शोध कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम महिला विद्यापीठ उच्च विद्यालय, लखीसराय में सुबह 10 बजे शुरू होगा।

अरविंद कुमार भारती ने बताया कि इस वर्ष कार्यशाला का मुख्य विषय ‘खाद्य सुरक्षा एवं मानव स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक समाधान प्रबंधन’ निर्धारित किया गया है। इसमें जिले के चुनिंदा विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, विज्ञान शिक्षक और संबंधित प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार, जिला स्तर के प्रतिभागियों से 500 रुपए और प्रखंड स्तर के प्रतिभागियों से 100 रुपए अंशदान के रूप में लिए जाएंगे, जिन्हें नगद जमा कर रसीद प्राप्त करनी होगी। यह राशि आयोजन की व्यवस्था एवं संचालन के लिए उपयोग की जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और अधिकारियों को कार्यक्रम में सहयोग देने और प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने और शोध कार्य के प्रति प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।