पठन कौशल का विकास डिजिटल कोर्स लॉन्च, बुनियादी साक्षरता में आएगी तेजी

  • Post By Admin on Sep 03 2024
पठन कौशल का विकास डिजिटल कोर्स लॉन्च, बुनियादी साक्षरता में आएगी तेजी

मुजफ्फरपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रामबाग में मंगलवार को 'पठन कौशल का विकास' नामक एक डिजिटल कोर्स लॉन्च किया गया। यह कोर्स विशेष रूप से कक्षा 01 से 05 तक के बच्चों के लिए तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य बुनियादी साक्षरता और अक्षर ज्ञान को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर दीक्षा कंटेंट क्रिएटर डॉ. सरिता शर्मा ने बताया कि यह कोर्स डायट रामबाग की टीम द्वारा तैयार किया गया है, जो बच्चों में पठन कौशल को सुदृढ़ करने में मदद करेगा।

संस्थान की प्राचार्य अनामिका कुमारी ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए डॉ. सरिता शर्मा, अर्जुन कुमार गिरि, डॉ. संतोष कुमार राणा और टीम के अन्य सदस्यों जैसे दीपशिखा पाण्डेय, पप्पू कुमार पंकज, केशव कुमार, ह्यूमाना पीपल टू पीपल इंडिया के धीरज कुमार शर्मा और राहिला परवीन का धन्यवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

इस कोर्स के लॉन्च से मुजफ्फरपुर के शैक्षिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा की नींव और भी मजबूत होगी।