शिक्षक दिवस पर बिहार विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ ने कुलपति को किया सम्मानित
- Post By Admin on Sep 05 2024

मुजफ्फरपुर: बिहार विश्वविद्यालय के अतिथि प्राध्यापक संघ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय को सम्मान पत्र सौंपा। संघ ने बताया कि पिछले पांच महीनों में कुलपति के कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय में व्यापक विकास हुआ है और नैक में ए प्लस प्लस ग्रेड दिलाने की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कुलपति डॉ. राय ने संघ के कार्यों की सराहना की और स्वस्थ और सुंदर एकेडमिक माहौल बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की। संघ ने आश्वस्त किया कि वे गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।
इस अवसर पर संघ के कई सदस्य, जैसे डॉ. ललित किशोर, डॉ. राघव कुमार, डॉ. नितेश कुमार, डॉ. सर्वेश्वर कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. परमानंद शर्मा, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. रामकृष्ण कुमार, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. राकेश कुशवाहा, श्री बिट्टू शाह, डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. दीपक साह उपस्थित थे।