बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की परीक्षा का होगा आयोजन
- Post By Admin on Sep 14 2024

मुजफ्फरपुर : बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड की प्रथम उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा 18 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक जिले के दो परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
परीक्षा के सुचारू और कदाचार मुक्त संचालन के लिए जिला दंडाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केन्द्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की है। समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता, विधि-व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग की और परीक्षा संचालन के नियमों और दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी। अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, स्मार्ट वॉच, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार या अनियमितता करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के दौरान किसी भी विशेष या अवांछनीय परिस्थिति से निपटने के लिए समाहरणालय सभागार में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसका नेतृत्व सुजीत कुमार दास, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान करेंगे, और उनके सहयोग में अन्य अधिकारी नियुक्त रहेंगे। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे और सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्त करेंगे।
अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, मुजफ्फरपुर संजीव कुमार और पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय राजेश कुमार परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था और समन्वय के वरीय प्रभार में रहेंगे, जिससे परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित किया जा सके।