लंगट सिंह महाविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता व अन्य मुद्दे को लेकर प्राचार्य को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र

  • Post By Admin on Sep 04 2024
लंगट सिंह महाविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता व अन्य मुद्दे को लेकर प्राचार्य को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र

मुजफ्फरपुर: लंगट सिंह महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, नामांकन शुल्क वृद्धि, प्रमाण पत्र वितरण में अवैध वसूली, और परिसर में मूलभूत सुविधाओं की कमी के खिलाफ आज अभाविप (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं ने लगातार दूसरे दिन प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। धरने के बाद प्राचार्य से वार्ता हुई और उन्हें 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

प्राचार्य से वार्ता के दौरान मुजफ्फरपुर महानगर जिला संयोजक मयंक मिश्रा ने जोर देकर कहा कि दूर-दराज से आने वाले छात्रों के लिए छात्रावास को तत्काल खोला जाए।महाविद्यालय इकाई के अध्यक्ष सुशांत सिंह ने लाइब्रेरी में नए संस्करण की पुस्तकें लाने, इसकी सिटिंग कैपिसिटी बढ़ाने, और प्रयोगिकी विषय के विभागों में आधुनिक प्रायोगिक उपकरण उपलब्ध कराने और नियमित कक्षाएं आयोजित करने की मांगें उठाईं। प्राचार्य ने अभाविप कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। अभाविप कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त करते हुए स्पष्ट किया कि अगर 6 सितंबर तक सभी मांगों पर सार्थक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे फिर से धरने पर बैठेंगे।

इस मौके पर सुभाष कुमार, आलोक कुमार, दीपेश कुमार, सचिन कुमार, अंकित आनंद, राहुल कुमार, नेहा कुमारी, साहिल कुमार, अर्णव आनंद, अमन कुमार और रमजी अहमद सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।