40 लीटर महुआ चुलाई शराब संग बाईक सवार दो धंधेबाज गिरफ्तार
- Post By Admin on May 16 2024

लखीसराय : उत्पाद टीम ने गुरूवार को अवैध शराब के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र के दाढ़ीसीर से बाईक सवार दो लोगों को 40 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। जिनमें किउल थाना के सिंहचक बेलदरिया निवासी उपेन्द्र बिन्द का पुत्र धीरज कुमार चालक तथा इसी गांव के दारो बिंद का पुत्र वशिष्ठ बिंद शामिल है।
इसके अलावा जिले के कबैया थाना क्षेत्र के जयनगर लाली पहाड़ी वार्ड 33 से 40 लीटर के साथ मुकेश मांझी के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसी जगह से स्व. दिनेश चौधरी के पुत्र रौशन कुमार को 3 लीटर के साथ पकड़ा गया है। जबकि जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के दरौक मोड़ से तीन पीने वाले पकड़ाए है जिनमें मोकामा बड़ही टोला वार्ड 17 निवासी ईश्वर चौधरी का पुत्र गौतम कुमार तथा इसी जगह के वार्ड 20 निवासी स्व. रामनंदन साव का पुत्र सोनू कुमार तथा मरांची वार्ड पांच पटना निवासी पवन पंडित का पुत्र सूरज कुमार शामिल है।
इसके अलावा जिले के माणिकपुर थाना के भटरा मोड़ से चार पीने वाले पकड़ाए है जिनमें माणिकपुर वार्ड 13 निवासी बलेश्वर यादव का पुत्र नीतीश कुमार, टोरलपुर निवासी राजनारायण महतो का पुत्र सार्जन कुमार, ताजपुर वार्ड 7 माणिकपुर निवासी गोपाल महतो का पुत्र विनय कुमार, इसी जगह के अर्जुन महतो का पुत्र मोनू कुमार उर्फ श्रीकेश कुमार शामिल है।