बालगुदर से महिला सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार, 7 पीने वाले भी गिरफ्तार
- Post By Admin on May 17 2024
.jpg)
लखीसराय : उत्पाद टीम ने शुक्रवार को एक महिला सहित दो धंधेबाज को रंगेहाथ अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। टीम को यह सफलता सदर थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव में मिली है। पकड़ाए धंधेबाजों में बालगुदर वार्ड 4 निवासी स्व. कैलाश साहनी की विधवा राधा देवी को 15 लीटर के साथ पकड़ा गया है जबकि रूपल साहनी के पुत्र धीरज साहनी को 20 लीटर के साथ पकड़ा गया है।
इसके अलावा उत्पाद टीम ने जिले के बन्नू बगीचा थाना अंतर्गत दाढ़ीसीड़ से 7 पीने वाले को नशे की हालत में पकड़ा है। इनमें बालगुदर निवासी प्रवीण सिंह का पुत्र गुलशन कुमार, इसी गांव के वार्ड 3 निवासी सिघेश्वर झा का पुत्र गोलू कुमार, वार्ड 13 निवासी कमलेश यादव का पुत्र संजीत कुमार, वार्ड 5 के स्व. अनिल कुमार सिंह का पुत्र अमरदीप कुमार, वार्ड 6 निवासी गौरी सिंह का पुत्र कौशल कुमार, सोरवरसा पीरपैती टोला शाम्हो बेगूसराय निवासी स्व. परमानंद यादव का पुत्र राजीव कुमार तथा गोहरी चानन निवासी विरंची नोनिया का पुत्र धर्मराज नोनिया शामिल है।