मुजफ्फरपुर : घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

  • Post By Admin on Dec 23 2025
मुजफ्फरपुर : घरेलू विवाद ने लिया हिंसक रूप, पति ने पत्नी की गला रेतकर की हत्या

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां घरेलू कलह के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना अमरख गांव की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पति और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। सोमवार रात भी किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। आरोप है कि गुस्से में आकर पति ने घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी पर हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की पहचान सुरजी देवी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति का नाम पपलेश्वर प्रसाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मनियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

मनियारी थाना के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। आरोपी के छोटे भाई शंकर प्रसाद ने भी पति-पत्नी के बीच अनबन की बात स्वीकार की है।

ग्रामीणों के मुताबिक, वारदात देर रात हुई, जिसकी जानकारी मंगलवार सुबह आरोपी के भाई को लगी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि पूछताछ और जांच के बाद ही घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।