शराब तस्कर गिरफ्तार, 84 बोतल शराब बरामद

  • Post By Admin on Feb 19 2025
शराब तस्कर गिरफ्तार, 84 बोतल शराब बरामद

लखीसराय : जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कबैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर रुपेश कुमार (26), पिता- अरुण मोदी, निवासी- गोसाई टोला, वार्ड 21 को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस के अनुसार, आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। इस बार उसे रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ा गया। साथ ही, बाइपास अमहारा रोड से 84 बोतल शराब भी बरामद की गई है।  

इस मामले में कबैया थानाध्यक्ष के बयान पर थाना कांड संख्या 51/25, उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह शराब की यह खेप कहां से ला रहा था और किसे सप्लाई करने वाला था। मामले में अन्य तस्करों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।