लखीसराय पुलिस की बड़ी सफलता, वारदात से पहले अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार
- Post By Admin on Aug 17 2025

लखीसराय : जिले में अपराध की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए लखीसराय पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के ललापुर गांव निवासी राकेश तांती को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
एसपी ने जानकारी दी कि 16 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी ने अपने घर में अवैध हथियार छिपा रखा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से तीन देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राकेश तांती का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ हलसी थाना कांड सं. 209/25, दिनांक 16.08.2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस छापेमारी में हलसी, चानन, पिपरिया, बड़हिया, लखीसराय, किऊल और रामगढ़ थाना की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। एसपी अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि लखीसराय पुलिस अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और जिले की शांति व्यवस्था को किसी भी कीमत पर भंग नहीं होने दिया जाएगा।