मारपीट व शराब पीकर हंगामा करने के मामले में हुई गिरफ्तारी

  • Post By Admin on May 16 2024
मारपीट व शराब पीकर हंगामा करने के मामले में हुई गिरफ्तारी

लखीसराय : जिले के रामगढ़ चौक थाना की पुलिस ने अवैध शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर औरे गांव पहुंच कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार हुआ नशेड़ी अशेश्वर दास का पुत्र कैलाश दास है। उसे थाना कांड संख्या 68/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

लखीसराय जिले के माणिकपुर थाना की पुलिस ने गुरूवार को अवैध शराब पीने को लेकर लक्ष्मीपुर चौक से दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। पकड़ाए लोगों में लक्ष्मीपुर निवासी युगल मिश्रा का पुत्र विकास कुमार मिश्रा तथा इसी गांव के विनोद साव का पुत्र चंदन कुमार साव शामिल है। इसकी जानकारी माणिकपुर थानाध्यक्ष ने दी।

वहीं, जिले के कबैया थाना की पुलिस ने मारपीट के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। इसकी जानकारी देते हुए कबैया थानाध्यक्ष राज्यवर्द्धन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। दोनों कांड संख्या 72/24 में नामजद अभियुक्त थे। जेल भेजे गए अभियुक्तों में कचहरी रोड जखराज स्थान डीटीओ ऑफिस समीप के वासी रामेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र राजू कुमार तथा रविशंकर कुमार का पुत्र मोहित कुमार शामिल है।