बेरई हाईस्कूल से पढ़े छात्र ने एनआईटी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य का बढ़ाया सम्मान

  • Post By Admin on Jun 21 2018
बेरई हाईस्कूल से पढ़े छात्र ने एनआईटी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर राज्य का बढ़ाया सम्मान

पटना : बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है । देश से लेकर विदेश तक में बिहार के लोगों ने अपना परचम लहरा रखा है । चाहे सिविल सर्विसेज हो, इंजीनियरिंग हो या मेडिकल क्षेत्र की बात हो हर जगह बिहारी अपना परचम लहराएं हुए है । बिहार के ग्रामीण परिवेश में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बेहतर कर अपने गाँव का नाम रौशन कर रहे है । बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले के मनकी ग्राम निवासी अंकेश ने बेरई हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा उतीर्ण कर इंटरमीडिएट परीक्षा में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ इंजीनियरिंग की राष्ट्रीय परीक्षा उतीर्ण कर पटना एनआईटी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में नामांकन लिया था । जहाँ पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने पर पटना ज्ञान भवन में एनआईटी के सातवें दीक्षांत समारोह के दौरान बिहार के राज्यपाल व भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष के द्वारा अंकेश कुमार को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया । राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक ने कहा कि अंकेश ने एनआईटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर एनआईटी के साथ पूरे राज्य का नाम देश में रौशन किया है हमें गर्व है बिहार के ऐसे सपूतों पर, इतना ही नहीं राज्यपाल ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि अंकेश भविष्य में भी अपने राज्य का नाम रौशन करते रहेंगें । ज्ञातव्य हो कि अंकेश एक छोटे से गांव के रहने वाले है लेकिन उनकी इस उपलब्धि पर पूरे जिले में उनकी उपलब्धि की चर्चा हो रही है । अंकेश के पिता सुरेश पांडेय से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि शुरू से ही अंकेश पढ़ाई में काफी बेहतर करता रहा है । सरकारी नौकरी में होने के कारण मैं घर पर नहीं रहता हूँ फिर भी अंकेश अपने बड़े भाई के साथ पढ़ाई में हमेशा बेहतर करता रहा है । श्री पांडेय ने बताया कि अंकेश के बड़े भाई अमन राजस्थान विधुत विभाग में सरकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत है । अमन भी सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग में स्नातक कर चुके है । अंकेश से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरी उपलब्धि के पीछे मेरे माता-पिता बड़े भाई, व गुरुजनों का हाथ रहा है । साथ ही समाज में भी बड़ो से हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है । अंकेश ने कहा कि गोल्ड मेडल मिलने के कारण कॉलेज के इतिहास में मेरा नाम तो अब दर्ज हो जाएगा लेकिन अपने गुरुजनों व मित्र की याद मुझे बहुत सताएगी । वहीं अंकेश एलएनटी कंपनी में जॉब होने के उपरांत जॉब छोड़कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे है । अंकेश ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के पीछे उनका एकमात्र उद्देश्य देश हित है ।