खादी मेला में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • Post By Admin on Jun 12 2024
खादी मेला में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर : बुधवार को खादी मेला सह उद्यमी बाजार में बिहार स्टार्टअप नीति 2022 पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेला में उपस्थित आगंतुकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और बिहार स्टार्टअप नीति के विभिन्न प्रावधानों और लाभों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

जिला उद्योग केंद्र के परियोजना प्रबंधक, श्री विजय शंकर प्रसाद ने नीति के अंतर्गत नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सीड फंड की व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत 10 लाख रुपये का सूद-मुक्त सीड फंड उपलब्ध कराया जाता है, जिसका उद्देश्य उभरते उद्यमियों को उनके नवीन विचारों को साकार करने में सहयोग देना है।

प्रसाद ने जोर दिया कि 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकता है। इच्छुक उम्मीदवार बिहार स्टार्टअप फंड के पोर्टल पर आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण कर अपने आइडिया को प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके बाद राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयन प्रक्रिया की जाती है।

इस अवसर पर त्रिवेंद्रम ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक श्री गोल्डी कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्हें स्टार्टअप नीति 2022 के तहत सीड फंड प्राप्त हुआ था। गोल्डी कुमार ने बताया कि इस फंड की मदद से उन्होंने अपने मशरूम उत्पादों जैसे बिस्कुट और भुजिया को बाजार में उतारा है। उन्होंने अपने स्टॉल के माध्यम से उत्पादों का प्रदर्शन भी किया।

इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के श्री रवि शंकर उपाध्याय, अमरेंद्र कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, श्री नरेश पासवान, कनीय सांख्यिकी सहायक, श्री राजेश कुमार, प्रधान लिपिक, विकास कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, और शिवम कुमार, बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

खादी मेला में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्थानीय उद्यमियों और नवाचारकों को बिहार स्टार्टअप नीति के लाभों से अवगत कराते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।