नए ट्रेन संख्या से होगी विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन

  • Post By Admin on Jan 07 2025
नए ट्रेन संख्या से होगी विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन

हाजीपुर : भारतीय रेलवे ने आगामी मार्च 2025 से विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया है। यह ट्रेन अब से नया नंबर 18523/18524 से चलाई जाएगी। नए नंबर से ट्रेन का परिचालन विशाखपट्टणम से 02 मार्च 2025 और बनारस से 03 मार्च 2025 से शुरू होगा। इस मार्ग पर ट्रेन की यात्रा डीडीयू, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, जपला, गढ़वा रोड, डालटनगंज और बरकाकाना स्टेशनों से होते हुए की जाएगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना के दौरान नए नंबर और समय सारणी का ध्यान रखें।