ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले संभल जाएं, जुर्माना नहीं देने पर होगी ये कार्रवाई

  • Post By Admin on Apr 04 2025
ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले संभल जाएं, जुर्माना नहीं देने पर होगी ये कार्रवाई

पटना: दानापुर मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए एक सख्त चेतावनी दी गई है। अब लाल रंग की स्पेशल ट्रेन में बैठकर विशेष टीम मंडल के विभिन्न इलाकों में टिकट चेकिंग अभियान चलाएगी और जुर्माना वसूलने के साथ-साथ यदि यात्री जुर्माना नहीं देंगे, तो उनके खिलाफ रेलवे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ऐसे यात्रियों को दंडाधिकारी के पास पेश किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो स्पेशल ट्रेन के माध्यम से उन्हें पटना और दानापुर भी लाया जा सकता है।

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के निर्देशन में डीआरएम जयंत कुमार चौधरी, एडीआरएम आधार राज और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ की उपस्थिति में इस टिकट चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश पांडा भी मौजूद थे। डीआरएम ने हरी झंडी दिखाकर दानापुर स्टेशन से इस स्पेशल ट्रेन को रवाना किया, जो दानापुर-डीडीयू सेक्शन में पहली बार चलाई गई।

इस स्पेशल ट्रेन में दो डिब्बे शामिल हैं, जिन्हें विशेष रूप से टिकट जांच के लिए तैयार किया गया है। 15 आरपीएफ स्टाफ और 26 चेकिंग स्टाफ के साथ यह अभियान जारी है। पहले दिन ही ट्रेन ने दानापुर-डीडीयू सेक्शन के बिहटा स्टेशन और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर व्यापक टिकट चेकिंग की। इस दौरान 700 यात्री बिना टिकट और अनियमित टिकट के पाए गए, जिनसे कुल 2,50,000 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। अभियान अब भी जारी रहेगा, और रेलवे ने चेतावनी दी है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।